दद्दू का दरबार : राहुल गांधी की माफी

प्रश्न : दद्दू जी 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बिना शर्त माफी की दरखास्त स्वीकार करते हुए उन्हें माफी दे दी है। पर क्या उनके इस दुर्भावना से भरे निंदनीय कृत्य के लिए देश की जनता उन्हें माफ़ करेगी?
 
 
उत्तर : देश की जनता उन्हें क्या खाकर माफ़ करेगी? उलटे जनता तो उनसे कहेगी कि बाबा हम आपके पैर पड़ते हैं, हमें माफ़ करो, विदेश में खूब घूमो-फिरो, छुट्टियां मनाओ पर भविष्य में अपने बेतुके बयानों से हमारी रक्षा करो।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी