दद्दू का दरबार : बस में सेल्फी

प्रश्न : दद्दूजी, बसों के परिचालक कम दूरी के बस स्टॉप के यात्रियों को अक्सर टिकिट नहीं देते हैं। किसी दुर्घटना की स्थिति में ऐसे बिना टिकिट यात्री किस तरह से बीमा क्लेम कर पाएंगे।
 
उत्तर : देखिए यह समस्या बहुत पुरानी है। बेहतर होगा कि नई तकनीक का उपयोग करते हुए यात्री कंडक्टर को पैसे चुकाते समय उसके साथ एक सेल्फी ले लें। यही सेल्फी बाद में यात्रा से सबूत के बतौर उपयोग की जा सकती है। बेहतर हो ऐसी सेल्फी मे एक दो सहयात्री भी आ जाएं जो गवाही दे सकें। कोर्ट को भी सेल्फी को बतौर सबूत मान्य करना चाहिए।    

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी