ऐसा भी नहीं कि दुर्घटना के कारणों का पता चल जाने पर रेल मंत्रालय उन कारणों को तुरत-फुरत इस तरह से दूर कर देगा जैसे कि मां बच्चे द्वारा गीला कर देने पर तुरंत नेपी बदल देती है। सोशल मीडिया के अपुष्ट समाचारों के अनुसार रेल मंत्रालय ने शून्य दुर्घटना मिशन के तहत सरकार से पूरी रेल सुरक्षा प्रणाली की ओवरहालिंग, जिसमें पुराने पुलों की मरम्मत, रेल पथ के नवीनीकरण तथा मानव रहित समपारों की व्यवस्था शामिल है, के लिए एक लाख करोड़ रुपयों की मांग की है पर सरकार के पास देने के लिए शायद इतना बजट नहीं है या फिर सरकार एक लाख करोड़ खर्च कर पहले अपना बुलेट ट्रेन का सपना साकार करना चाहती होगी। रेल यात्रा सबसे सस्ती होती है अत: उसके साथ कुट्टी भी नहीं की जा सकती है।