दद्दू का दरबार : कोटा में जान का धोखा..

प्रश्न : दद्दूजी, कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहे कोचिंग क्लास के अनेक असफल छात्र आत्महत्या का रास्ता अपना रहे हैं। ऐसे छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए क्या आप कोई उपयोगी सुझाव दे सकते हैं? 


 
उत्तर : जरूर दे सकते हैं। आत्महत्या एक कायरतापूर्ण कृत्य है जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। इन्हें रोकने का एक नायाब उपाय यह हो सकता है कि सफल छात्रों के साथ असफल छात्रों का स्वागत भी मां-बाप, मित्र, परिजन हार पहनाकर, ढोल-नगाड़े बजाकर, जुलूस निकाल इस तरह से करें जिस तरह से जमानत पर जेल से छूटे नेता का स्वागत उसके परिजन, मित्र और समर्थक करते हैं। इस प्रकार उनके मन में कोई हीन-भावना नहीं रहेगी और वे जिंदगी का अगला चुनाव जीतने की राह पर बढ़ चलेंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें