उत्तर : अच्छा प्रश्न है बंधु। वाकई इस ड्रोन के अनेक क्रांतिकारी उपयोग हो सकते हैं। सोचिए यदि महानगरों के आसमान में ड्रोन की तैनाती कर दी जाए तो ट्रैफिक पुलिस के सिपाही बिना चालान काटे, वाहन चालकों से अवैध वसूली नहीं कर पाएंगे। ड्रोन शायद इस बात का हिसाब रख लें कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और स्कूलों में मास्टर कब पहुंचते हैं और पहुंचते भी हैं या नहीं।