कुछ ऐसे पल जब दिल से निकले 'नहीं'

शनिवार, 7 नवंबर 2015 (11:26 IST)
जिंदगी में ऐसे कई मौके होते हैं जब आपको चेहरे पर झूठी मुस्कान बिखेरकर सामने वाले को हां कहना पड़ता है जबकि अंदर से नहीं की चीख निकलती है। हम सभी के साथ ऐसा होता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही पल।
 
1. आंटी का 'आंटी स्टाइल' गिफ्ट : बड़े बड़े फूलों की ड्रेस, जिसे देखकर गुजरे जमाने की हीरोइनों का लुक आंखों के आगे दौड़ जाए और उस पर भी आपकी आंटी तपाक से कहें, 'बहुत अच्छा है ना बेटा'। इस पर आप ज़ोर से कहना चाहती हैं, नहीं, लेकिन बाहर से हां कहना ही पड़ता है। 
 
2. बॉस का ऑर्डर : आज का काम आपने 15 मिनिट पहले ही खत्म कर लिया और आप घर जाने के लिए एकदम तैयार हैं। थोड़ी ही देर में बस निकलना है और बॉस ने कह दिया, जाने से पहले इसको और खत्म कर देना बस। लग गई आपके पूरे प्रोग्राम की वाट।  
 
3. कुत्ते को सुबह घुमाना : कुत्ते आपको बहुत पसंद हैं परंतु उनसे भी ज्यादा पसंद है सुबह की नींद। मम्मी की स्वीट फरमाइश है कि आप कुत्ते को सुबह घुमाने ले जाएं। 
 

4. फ्रेंड के लवर को गिफ्ट : आपके दोस्त ने आप पर अजीब जिम्मेदारी डाल दी है। ड्यूटी है कि आप गिफ्ट भी खरीदें और इसे उनके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को कुरियर भी करें। 
 
5. पड़ौसी का लिफ्ट मांगना : आप जल्दी में हैं। ऑफिस पहुंचने में काफी देर हो चुकी है और किस्मत खराब पड़ोसी को आज ही लिफ्ट मांगनी थी। सबसे चिढ़ने वाली बात, उन्हें जहां जाना है वह जगह आपके रास्ते में है ही नहीं।

 6. स्टार प्लस चलाने की डिमांड : टीवी पर आपका पसंदीदा कार्यक्रम आने वाला है। आपने सारे काम निपटा लिए हैं। आपके स्नैक्स और ड्रिंक तैयार हैं। बस टीवी चालू करके बैठे ही थे कि आपकी आंटी ने कह दिया स्टार प्लस लगाओ। 
 
7. दोस्त के लवर की तारीफ : आपकी दोस्त का अभी अभी एक लड़के के साथ अफेयर शुरू हुआ है। वो लड़का बिल्कुल बात करने लायक नहीं है। आप जब भी उसे देखते हैं सोचते हैं क्या दिखता है लोगों को इसमें परंतु आपकी दोस्त आपसे कहती है, कितना जबरदस्त है ना वो!! 
 
8. ऑफिस की बेगार : आप थोड़ा शांति से बैठे भी नहीं थे कि ऐसा काम करने का आदेश मिल गया जो आपको बिल्कुल पसंद नहीं। 
 

 
9. आपके खाने में हाथ डालना : आपने अपनी फेवरेड डिश टेबल पर सजा रखी है। ये क्या, दोस्त का हाथ डिश में और सवाल दाग रहा है, मैं थोड़ा ले लूं? 
 
10. गर्लफ्रेंड का टेक्स्ट : मोबाइल का सबसे बढ़िया इस्तेमाल है गेम खेलना। आप बहुत व्यस्त है और लेवल भी काफी बढ़ चुका है। बहुत ध्यान से खेलने की जरूरत है और ये क्या गर्लफ्रेंड का टेक्स्ट , 'तुम्हें मुझसे प्यार है ना?'
 
11. कल बात करें : आपने अपने बॉयफ्रेंड को बहुत जरूरी बात बताने के लिए कॉल किया है। उसने कॉल पिक करते से ही बोल दिया, कल बात करते हैं ना, आज तो मैं बहुत थका हुआ हूं।  
 
12. ट्रिट की डिमांड : आपका प्रमोशन हो गया है। दोस्तों की ट्रिट की डिमांड, 'कहां दे रहा है ट्रिट?' 
 
13. लूज मोशन महसूस करना : आपके पेट में कुछ हो रहा है। प्रेशर बनता है और फिर थोड़ी देर में गायब हो जाता है। प्रेशर लगने लगा और इतने में दोस्त ने पूछ लिया, 'तुम ठीक तो हो ना?' 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें