G20 नेताओं की राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

रविवार, 10 सितम्बर 2023 (09:52 IST)
G20 Summit news : G20 समिट के लिए भारत आए नेताओं ने रविवार सुबह राजघाट पहुंचकर राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट पर जी20 नेताओं की अगवानी की।
 
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा सबसे पहले राजघाट पहुंचने वालों में शामिल थीं।
 
इसके बाद अमेरिका, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, बांग्लादेश, चीन, तुर्किए, रूस, फ्रांस, इंडोनेशिया के नेता राजघाट पहुंचे। सिंगापुर, मॉरिशस, जापान, कनाडा, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना के नेता भी पहुंचे।
 
मोदी ने जी20 नेताओं को 'अंगरखा' पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर वहां महात्मा गांधी का सबसे प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो' भी बजाया गया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी20 नेताओं ने ‘लीडर्स लाउंज’ में 'शांति दीवार' पर हस्ताक्षर भी किए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी