g20 summit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को आएंगे भारत, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (00:37 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है और वे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत जाएंगे तथा इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।
 
इस घोषणा से एक दिन पहले सोमवार को अमेरिका की प्रथम महिला कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थीं। इसके बाद बाइडन की भी जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि बाइडन शनिवार और रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी