माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपना स्मार्ट फोन इवोक ड्यूल लांच किया था। अब कंपनी ने कैनवास सीरीज में नया फोन इनफिनिटी लांच कर दिया है। अब कंपनियों में कैमरे को लेकर जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। इसलिए कंपनी ने फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे वाला फोन है। कंपनी ने यह फोन ऑनलाइन करवाया है, लेकिन जल्द ही इसे स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवा देगी। कंपनी इस फोन के लिए 24 घंटे कस्टमर सर्विस रहेगी।
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर पर अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा फोन में सेल्फी शॉट फ़ीचर भी है। फ्रंट कैमरा रियल टाइम बोकेह सेल्फी इफेक्ट और फेस ब्यूटी मोड से लैस है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन में 2900 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, लाइट, एक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटिक सेंसर भी दिए गए हैं।