Ganesh sthapana vidhi Niyam: 31 अगस्त 2022 बुधवार से गणेश उत्सव प्रारंभ हो रहे हैं। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी गणेश चतुर्थी के दिन घर में 10 दिनों के लिए गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की जाती है। घर में गणेश प्रतिमा स्थापित स्थापित करने जा रहे हैं तो स्थापना के 10 खास नियम जरूर जान लें, अन्यथा पूजा का पुण्य फल शायद न मिले।
1. मिट्टी की मूर्ति स्थापित करें, जिसकी सूंड दाईं ओर हो, मूषक हो और जनेऊधारी हो। बैठी हुई मूर्ति हो।
4. गणेशजी की मूर्ति का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।
5. लकड़ी के पाट पर लाल या पीला वस्त्र बिछाकर ही स्थापित करें।