कोलकाता। चुनावी मौसम में जहां एक तरफ तीखे बयानों का जोर है तो दूसरी तरफ यहां के हलवाई अलग-अलग चुनावी विषयवस्तु वाली मिठाइयों को परोसकर माहौल में मिठास घोलने का काम कर रहे हैं।
कोलकाता के मिठाई वाले ‘निर्वाचनी मिष्ठी’ (चुनावी मिठाई) बेच रहे हैं। अलग-अलग काउंटरों पर आपको ‘नमो’, ‘रागा’ और ‘दीदी’ के नामों अथवा पार्टियों के चुनाव चिह्नों के लेबल वाली मिठाइयां मिल जाएंगी। ये मिठाइयां लोगों को खूब लुभा रही हैं।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के नाम पर ‘नमो टी माउसे’ बेची जा रही है। हलवाई विशेष बंगाली व्यंजन ‘पायस’ बेच रहे हैं और इसका नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम पर ‘दीदी’ रखा है।
भवानीपुर इलाके में 129 साल पुरानी मिठाई की दुकान ‘बलराम मलिक और राधारमन मलिक’ ने इस चुनावी मौसम में ग्राहकों के लिए ‘संदेश’ जैसी 9 अनोखी मिठाइयां पेश की हैं।
इस दुकान के मालिक सुदीप मलिक ने कहा कि हम हर अवसर पर मिठाई बनाते हैं और यह तो आम चुनाव है, ऐसे में हम राजनीतिक दलों के प्रमुखों के लिए कुछ तो करना होगा। (भाषा)