रॉबर्ट वाड्रा को देखते ही लोग जमीनों के कागज छुपा लेते हैं

संग्रामपुर। अमेठी से भाजपा के टिकट पर राहुल गांधी और कुमार विश्वास के खिलाफ चुनाव लड़ रही लोकप्रिय टीवी आर्टिस्ट स्मृति इरानी ने रविवार के दिन संग्रामपुर ब्लॉक में एक चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा।

स्मृति ने कहा कि राबर्ट वाड्रा को देखते ही लोग जमीनों के कागज छुपा लेते हैं। लोगों को डर लगता है कि कहीं ऐसा न हो कि वाड्रा उनकी जमीनों पर कब्जा कर लें। स्मृति की चुनावी सभा के हाईलाट्‍स कुछ इस तरह रहे....

WD


* राहुल गांधी यहां गर्ल्स डिग्री कॉलेज भी नहीं खुलवा पाए।
* जगदीशपुर में कई फेक्ट्रियों को बंद होने से नहीं बचा पाए राहुल गांधी।
* यहां समय पर गैस सिलेंडर नहीं मिलता। गैस सिलेंडर में गैस नहीं होती, यह बैठने के काम आता है।

* हर ब्लॉक में प्रियंका गांधी 5-5 जनसभाएं करने के साथ-साथ सघन चुनाव प्रचार करेंगी।
* प्रियंका गांधी ने भी मेरी (स्मृति की) चुनौती को देखते हुए यहां दो दिन तक सभी ब्लॉक में सभाएं करने का निर्णय लिया है।
* प्रधान पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट दें। ज्यादज्यादसंख्यमेघरोनिकवोदें

* लक्ष्मी साइकल, पंजे और हाथी पर बैठकर नहीं आती। वह कमल पर बैठकर आतइसलिए कमल पर वोट दें।
* मेरा मुकाबला राहुल गांधी से है, कांग्रेस की 'बी' टीम से नहीं।
* स्मृति ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें टिकट देने में देरी हुई फिर भी देर आए दुरुस्त आए।
* सभा के दौरान स्मृति ईरानी हड़बड़ी में दिखाई दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें