आप ने तम्बाकू को बनाया चुनावी मुद्दा

रविवार, 13 अप्रैल 2014 (10:39 IST)
FILE
जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार तम्बाकू मुक्त प्रदेश बनाने का मुद्दा भी उठा रहा हैं।

राज्य के प्रमुख सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह में अधीक्षक पद से अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेकर आप पार्टी के उम्मीदवार बने डॉ. वीरेन्द्र सिंह अपने प्रचार में तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए वायदा करते हैं कि वह सांसद बने तो तम्बाकू पर रोक लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।

डॉ. सिंह नशामुक्ति के काम में काफी समय से जुड़े रहे हैं तथा नशे की बुराई को दूर करने के लिए इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने राजनीति में आ रही बुराईयों के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें