एचएस फुल्‍का

FB
दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के ख्‍यात अधिवक्‍ता एचएच (हरविंदर सिंह) फुल्‍का का जन्‍म पंजाब के भादौर में हुआ था। अपनी स्‍नातक की डिग्री फुल्‍का ने चंडीगढ़ से प्राप्‍त की जबकि एलएलबी लुधियाना से किया।

अपनी शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद फुल्‍का ने दिल्‍ली में वकालत की प्रैक्‍टिस प्रारंभ कर दी। फुल्‍का पिछले 30 वर्षों से 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे हैं।

जनवरी 2014 में फुल्‍का आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और 2014 लोकसभा चुनाव में वे आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में लुधियाना से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, वर्तमान में लुधियाना का प्रतिनिधित्‍व कांग्रेस के मनीष तिवारी कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें