ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

FILE
1 जनवरी 1971 को सिंधिया राजघराने में पैदा हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। अपनी स्‍कूली शिक्षा मुंबई से प्राप्‍त कर ज्‍योतिरादित्‍य ने अमेरिका की स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्रबंधन में डिग्री हासिल की।

2002 लोकसभा में उन्‍हें सर्वप्रथम चुना गया, 2004 में 14वीं लोकसभा में उन्‍हें दोबारा चुना गया। 6 अप्रैल 2008 को उन्‍हें संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के राज्‍यमंत्री का पद प्राप्‍त हुआ। 2009 लोकसभा में भी वह विजयी रहे और उन्‍हें वाणिज्‍य एवं उद्योग राज्‍यमंत्री का पद प्राप्‍त हुआ।

सिंधिया मध्‍यप्रदेश कांग्रेस के अति महत्‍वपूर्ण नेताओं में से हैं। जिनसे कांग्रेस के भविष्‍य की उम्‍मीदें की जा रही हैं। वे कांग्रेस के दिग्‍गज नेता व पूर्व मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया के पुत्र हैं। सिंधिया देश के धनाढ्‍य व्यक्तियों में से एक हैं। वर्तमान में वह मध्‍यप्रदेश के गुना जिले के सांसद हैं। 15वीं लोकसभा के ऊर्जा राज्‍यमंत्री हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें