डॉ. जियालाल

FILE
डॉ. जियालाल आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकरणी के सदस्‍य हैं और वरिष्‍ठ वैज्ञानिक हैं। 1984 में भोपाल गैस त्रासदी के बाद बची हुई गैस से निपटने और राहत कार्य में भूमिका के लिए उन्‍हें महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा सम्‍मानित किया जा चुका है।

1989 में वे भारत की ओर से दक्षिण धुव्र पर जाने वाली वैज्ञानिक टीम के सदस्‍य भी रहे। इसके अलावा ग्‍लोबल वार्मिंग तथा पर्यावरण समस्‍याओं से संबंधित कई अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मलेनों में भाग ले चुके हैं।

डॉ. जियालाल अन्‍ना के भ्रष्‍टाचार विरोधी आंदोलन से प्रभावित थे। और वर्तमान में वे आम आदमी पार्टी के सदस्‍य हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में वे उत्‍तरप्रदेश के लालगंज से आम पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व कांग्रेस के डॉ. बलिराम कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें