पृथ्‍वीराज चव्‍हाण

FILE
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण का जन्‍म 17 मार्च 1946 को हुआ था। वे कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राजनीतिज्ञों में से एक हैं।

चव्‍हाण का जन्‍म भी एक राजनीतिज्ञ परिवार में हुआ। उनके पिता दाजी साहेब चव्‍हाण और प्रेमलाबाई चव्‍हाण कांग्रेस के दिग्‍गज नेता थे।

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बनने से पूर्व वे राज्‍यसभा के सदस्‍य भी रह चुके हैं। चव्‍हाण अमेरिका की कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्‍नातकोत्‍तर हैं। चव्‍हाण कराड़ से 1991, 1996 और 1998 में तीन बार विजयी रहे, लेकिन 1999 में उन्‍हें पराजय का सामना करना पड़ा।

आदर्श सोसायटी घोटाले के पश्‍चात अशोक चव्‍हाण के पद से इस्‍तीफा देने के बाद पृथ्‍वीराज चव्‍हाण महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बनें और उन्‍होंने अपनी साफ़ छवि को क़ायम रखा। राजनीति में आने से पूर्व पेशे से टेक्‍नोक्रेट रहे चव्‍हाण युद्ध सामग्री और तकनीकी विषयों पर अच्‍छी पकड़ रखते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें