मोहम्‍मद अजहरउद्दीन

FILE
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान व मुरादाबाद के वर्तमान सांसद मोहम्‍मद अजहरउद्दीन का जन्‍म 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) में हुआ था।

अजहरउद्दीन ने हैदराबाद की उस्‍मानिया यूनिवर्सिटी से वाणिज्‍य में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की है।

पूर्व क्रिकेटर अजहर भारतीय क्रिकेट टीम के ख्‍यात बल्‍लेबाजों में से एक हैं। वे तकरीबन 9 सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रहे। उन्‍होंने हिंदी फि‍ल्‍म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से 14 नवंबर 1996 में विवाह किया।

2009 के लोकसभा चुनाव में अजहरउद्दीन ने कांग्रेस उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में भी वे कांग्रेस प्रत्‍याशी के रूप में मुरादाबाद से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें