- थॉमस एडिसन की स्कूली पढ़ाई मां नैंसी एडिसन ने घर पर पूरी करवाई थी। क्योंकि उन्हें बचपन में स्कूल से निकाल दिया गया था। जिसकी पीछे रोचक कारण है। दरअसल, एडिसन के मन में लगातार उठते टेढ़े-मेढ़े सवालों से शिक्षक परेशान हो गए थे। एक दिन स्कूल से एडिसन को एक पत्र दिया। एडिसन ने वह पत्र अपनी मां को दे दिया क्योकि उन्हें पढ़ते नहीं आता था। जब मां ने वह पत्र पढ़ा तो उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे। क्योंकि उस पत्र में लिखा था आपके बेटे के खराब व्यवहार के चलते हम उसे पढ़ाने में असफल है। एडिसन की मां दुखी नहीं करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने कहा कि इस पत्र में लिखा है, कि आपका बेटा एक जीनियस है, जिसे पढ़ाने के लिए हमारे विद्यालय में जीनियस शिक्षकों की भी जरूरत है लेकिन हमारे अंदर इतनी काबिलियत नहीं है कि हम आपके बेटे को पढ़ा सकें, इसलिए कृपा करके उन्हें घर पर ही शिक्षा दें। इसके बाद नैंसी एडिसन ने ही थॉमस को घर पर पढ़ाया।