अर्ल डिक्सन जॉंसन एंड जॉंसन में काम करते थे। उनकी हाल ही में जोसेफाइन नाइट से शादी हुई थी। नवविवाहित जोड़े को थी एकदूसरे से काफी मोहब्बत। परंतु मुश्किल की बात यह थी कि बीवी को बार बार चोट लग जाती थी। कीचन का काम हो या घर की सफाई, जोसेफिन को अक्सर कट जाया करता था।
अगली मुसीबत यह थी कि काम करने में अन्य किसी प्रकार की दवाई टिक नहीं पाती थी। इससे दुखी डिक्सन को एक आइडिया आया। डिक्सन ने टेप के चौकोर पट्टियां काटीं। इन पर गॉज और दवाई लगा दी। इस तरह ऐसी पट्टी तैयार थी जो जोसेफिन को चोट लगने पर पहले से तैयार हो।डिक्सन ने ऐसी कई पट्टियां तैयार कर दीं। जॉंसन एंड जॉंसन ने इन पट्टियों के बारे में सुना। उन्हें पता लगा कि यह पट्टियां 30 सेंकड से भी कम समय में लग जाती हैं।