अत: ऐसे में जरूरतमंद बच्चों को खाना मिले, उनका बराबर पालन-पोषण हो, पिछड़े हुए बच्चों की मदद की जानी चाहिए, बच्चों को आजीविका के तरीके सीखाना, और भविष्य के लिए तैयार करना ये सभी महत्वपूर्ण बातें हैं, जो हर बच्चे के लिए बहुत अतिआवश्यक है। जिस उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है और दिवस को मनाने का ये खास महत्व है कि बच्चों का हर तरह से विकास हो।