ब्लैक कार्बन को लेकर कई प्रकार के शोध किए गए है अभी भी जारी है। ब्लैक कार्बन की वजह से जलवायु परिवर्तन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहा है। विश्व बैंक दक्षिण एशिया क्षेत्र के सदस्य हार्टविग शाफर के अनुसार,यह मानवीय गतिविधियों से पैदा होता है। साथ ही यह हवा में मौजूद कणों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।