हर साल 1 जुलाई को नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस मनाया जाता है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेशा है, बता दें कि इंस्टीट्यूटऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, 1 जुलाई 1949 को संसद के द्वारा एक कानून से अस्तित्व में आया। इस ऑर्गेनाइजेशन में करीब 2.5 लाख सदस्य हैं। आईसीएआई ही वह संगठन है जो सीए का कोर्स कराते हैं। साथ ही अलग-अलग परीक्षाओंका आयोजन करता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद आईसीएआई द्वारा ही लाइसेंस दिया जाता है। बता दें कि 1 जुलाई को ही इस संगठन की स्थापना हुई थी, इसलिए हर साल 1 जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है।