ज्ञात हो कि विश्व मुस्कान दिवस का उद्देश्य लोगों को मुस्कुराने तथा उनके जीवन में खुशियां लाने के प्रोत्साहित करना हैं, क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग मुस्कुराने भूलकर तनावभरा जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं और फिर डिप्रेशन में चले जाते हैं अत: मुस्कुराते रहने से तनाव काफी हद तक समाप्त हो जाता है और कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी एक छोटीसी मुस्कान हमें मजबूती प्रदान करती है और हम परिस्थितियों से लड़ने में सक्षम हो जाते हैं।