रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के चीफ के रूप में रघुराम राजन ने पद संभाल लिया। डी सुब्बाराव के बाद रघुराम राजन इस बैंक के 23वें गवर्नर होंगे। 1935 में स्थापित इस प्रमुख बैंक में अबतक 22 गवर्नर बन चुके हैं। आइए जानते हैं कि राजन से पहले किस-किस ने और कब आरबीआई की कमान संभाली थी-
1. सर ऑस्बॉर्न - 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937
2. सर जेम्स बैर्ड टेलर - 1 जुलाई 1937 से 17 फरवरी 1943
3. सर सीडी देशमुख - 11 अगस्त 1943 से 30 जून 1949
4. सर बेनेगल रामा राव - 1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957
5. केजी अंबेगांवकर - 14 जनवरी 1957 से 28 जनवरी 1957
6. एचवीआर इंगर - 1 मार्च 1957 से 28 फरवरी 1962
7. पीसी भट्टाचार्य - 1 मार्च 1962 से 30 जून 1967
8. एलके झा - 1 जुलाई 1967 से 3 मई 1970
9. बीएन अधारकर - 4 मई 1970 से 15 जून 1970
10. एस जगन्नाथन - 16 जून 1970 से 19 मई 1975
11. एनसी सेन गुप्ता - 19 मई 1975 से 19 अगस्त 1975
12. केआर पुरी - 20 अगस्त 1975 से 2 मई 1977
13. एम नरसिम्हा - 3 मई 1977 से 30 नवंबर 1977
14. डॉ. आईजी पटेल - 1 दिसंबर 1977 से 15 सितंबर 1982
15. डॉ. मनमोहन सिंह - 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985