फ्रांस की पहचान बन चुका एफिल टॉवर पेरिस की सबसे ऊँची बिल्डिंग है। इसे एफिल टॉवर नाम इसके डिजाइनर गुस्ताव एफिल के नाम से मिला। 1887 से यह बनना शुरू हुआ और 1889 में जब यह बिल्डिंग बनकर तैयार हुई तो यह विश्व में सबसे ऊँची थी।
1930 में न्यूयॉर्क में क्रिस्लर बिल्डिंग बनने तक इसका ऊँचाई का रिकार्ड कायम रहा। इस टॉवर को फ्रांस की राज्यक्रांति के सौ वर्ष पूर्ण होने की खुशी में बनाया गया था। वर्तमान में इसका उपयोग निगरानी और रेडियो तरंगें प्रसारित करने के लिए किया जाता है।