मनी प्लांट के पौधे के पत्ते का आकार इस तरह का होता है कि वे सिक्कों की तरह लगते हैं। यह पौधा लोग इसलिए अपने घरों में रखते हैं और गार्डन में भी लगाते हैं, ताकि उनके घर में धन बना रहे और कभी धन की कमी न हो।
इसी तरह के विश्वास ने इस पौधे को मनी प्लांट नाम दिया। इसे मित्रता का प्रतीक भी माना जाता है, क्योंकि इसे उगाना बहुत ही आसान है।
इसके तने को या छोटे टुक़डे को भी अगर पानी में रखा जाए या गमले में लगा दिया जाए तो यह आसानी से बड़ा हो जाता है। यही कारण है कि इसे शुभ माना जाता है। मित्रता भी इसी तरह जो होती है।