पेंसिल का लिखा रबर ने कैसे मिटाया?

पेंसिल ग्रेफाइट की छड़ होती है। जब पेंसिल को कागज पर चलाया जाता है तो ग्रेफाइट के कण कागज के रेशों पर चिपक जाते हैं। जब रबर को कागज की सतह पर रगड़ा जाता है तो वह ग्रेफाइट के कणों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि रबर जिस पदार्थ का बना होता है उसमें दूसरे को अपनी तरफ खींचने की क्षमता कागज के मुकाबले ज्यादा होती है और जब रबर को कागज पर रगड़ते हैं तो ग्रेफाइट के कण रबर की तरफ आ जाते हैं। ग्रेफाइट के ये कण रबर से चिपके हुए देखे जा सकते हैं। पेंसिल का लिखा मिटाने के लिए रबर घर्षण के सिद्धांत पर काम करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें