क्यों नहीं! हमारी तरह वे भी अपनी आवाज में कुछ न कुछ बताना चाहते हैं। वे भेड़िया परिवार से ही संबंध रखते हैं। भेड़िया जहाँ गुर्राता है, उसी तरह ये भी भौंकते या गुर्राते हैं।
माना जाता है कि अलग-अलग प्रजाति के श्वान अलग-अलग कारणों से आवाज करते हैं। वैसे श्वान ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए आवाज करते हैं। अलग-अलग स्थितियों में श्वान की आवाजों पर वैज्ञानिक प्रयोग भी कर चुके हैं, जिससे यह साबित होता है कि ये मनुष्य के साथ अपनी आवाज से बातचीत करते हैं।