गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने यहां कहा कि जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, उनमें से नोटा का सर्वाधिक मत प्रतिशत गोवा में रहा। आम आदमी पार्टी का गोवा में खाता नहीं खुल सका लेकिन उसके कुल मतों का 6.3 प्रतिशत मिला जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को 11.1 फीसदी मत मिले।
3 सीटें हासिल करने वाली गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 3.5 प्रतिशत मत और 1 सीट जीतने वाली राकांपा को कुल मतों के 2.3 प्रतिशत मत मिले। सुभाष वेलिंगकर के नेतृत्व में गोवा सुरक्षा मंच को 1.2 प्रतिशत, यूनाइटेड गोअन्स पार्टी को 1 प्रतिशत और गोवा सुराज पार्टी को 0.6 प्रतिशत मत मिले। गोवा विकास पार्टी को 0.6 प्रतिशत मत मिला। गोवा सुरक्षा मंच, यूनाइटेड गोअन्स पार्टी और गोवा सुराज पार्टी का खाता नहीं खुल पाया। (भाषा)