पार्टी की बैठक को संबोधित करने के बाद वास्को में पर्रिकर ने कहा, 'घोषणापत्र में राज्य के यातायात से जुड़ी व्यापक योजना पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें बिजली से चलने वाली बसों, अंतर-नगरीय बसों और यहां तक कि मेट्रो सुविधा को शामिल किया जाएगा।'
पर्रिकर ने कहा, 'भाजपा ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं और मैंने चार विधानसभा क्षेत्रों में समर्थन का ऐलान किया है। इन चार सीटों के अलावा मैंने किसी अन्य निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन नहीं किया है।' (भाषा)