नाइक ने पणजी में शनिवार को सुबह मतदान करने के बाद कहा कि हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं। मेरा अनुमान है कि हमें 21 से 26 सीटें मिलेंगी। मंत्री ने कहा कि भाजपा को मिल रही प्रतिक्रिया पर विचार करते हुए हमारा मानना है कि पार्टी पिछली बार की तुलना में 2 से 3 सीटें अधिक हासिल करेगी। मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में जबरदस्त उत्साह दिखाया है, जो चुनाव प्रचार के दौरान देखा गया।
उन्होंने कहा कि इस वक्त किसी तरह का अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा, क्योंकि निर्वाचित प्रतिनिधि इस पर कोई फैसला करेंगे। गोवा में हो रहे चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों- भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच करीबी मुकाबला होने की संभावना है। ये सभी पार्टियां तटीय राज्य में पिछले 2 महीने से जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था। इनके अलावा भाजपा के चुनाव प्रचार में कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल हुए। गोवा में पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मतों की गणना 11 मार्च को होगी। (भाषा)