गोवा शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (20:03 IST)
पणजी। धुआंधार अभियान के बाद गोवा शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और राज्य में नए प्रवेश करने वाले आप तथा 3 पार्टियों एमजीएम, जीएसएम और शिवसेना के गठबंधन वाली पार्टियों के बीच मुकाबला है।
गोवा में 11 लाख से ज्यादा योग्य मतदाता इस बार अपने मतदान अधिकार का उपयोग 40 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में करने के योग्य हैं। कुल 1,642 मतदान केंद्रों पर राज्य में शनिवार को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 से लेकर शाम 5 बजे तक का है।
 
इस चुनाव में 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों और मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के भविष्य का फैसला होने वाला है। यहां 250 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। दक्षिणी गोवा से कुल 131 उम्मीदवार और उत्तरी गोवा से 119 उम्मीदवार मैदान में हैं। 
 
वोटों की गणना 11 मार्च को होगी। ऐसी अटकलबाजी चल रही है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो रक्षामंत्री मनोहर पर्रिरकर को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए गोवा भेजा जा सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें