सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा-2008

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 14 सितंबर 2008 को आयोजित की जाने वाली सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित।

कुल रिक्तियाँ : 526

आयु सीमा : भारतीय सैनिक अकादमी हेतु 18 से 23 वर्ष, नौसेना अकादमी हेतु 18 से 23 वर्ष, वायु सेना अकादमी हेतु 18 से 22 वर्ष तथा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी हेतु 18 से 24 वर्ष।

शैक्षणिक योग्यता : भारतीय सैनिक अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी हेतु स्नातक, नौसेना अकादमी हेतु भौतिकी एवं गणित के साथ बीएससी या इंजीनियरी डिग्री तथा वायु सेना अकादमी हेतु किसी भी विषय से स्नातक, परंतु बारहवीं या इंजीनियरी डिग्री।

आवेदन की अंतिम तिथि : 19 मई 08

आवेदन कहाँ करें : सचिव, संघ लोक सेवा आयोग धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली।

विस्तृत विवरण के लिए 19 से 25 अप्रैल 08 का 'रोजगार समाचार' देखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें