भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 34,500 से 44,900 रुपए तक
ICAR Assistant Recruitment 2022: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, ICAR के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, IARI ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए 462 पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 21 जून है तथा एंट्रेंस एग्जाम अगले महीने लिए जाएंगे।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 जून रखी गई थी, जिसे अब 21 जून 2022 तक बढ़ा दिया गया है। वहीं इच्छुक उम्मीदवार 25 से 27 जून तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन भी कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि ICAR के हेड क्वाटर्स और ICAR इंस्टीट्यूट में कुल मिलाकर 462 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें हेड क्वाटर्स पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का पेय स्केल 44,900 रुपए तथा इंस्टीट्यूट में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों 35,400 रुपए देय होगा। पात्रता मापदंड के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री वाले योग्य उम्मीदवार असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें तय आयु सीमा 20 से 30 वर्ष रखी गई हैं।