ICMR Scientist C Recruitment 2022 / ICMR Bharti 2022: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हाल ही में साइंटिस्ट सी के अलग-अलग पदों पर भर्ती को लेकर एक अधिसूचना जारी की है, इसके अनुसार 18 साइंटिस्ट-सी पदों पर भर्ती की जानी है और इसके लिए सैलरी 2,08,700 रुपए तक दी जाएगी।
इस पोस्ट पर होने वाली नियुक्तियों के लिए साइंटिस्ट सी- 17 पद खाली पड़े हैं। जिसके लिए मांगी गई शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पब्लिक हेल्थ एंटोमोलॉजी में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ-साथ संबंधित स्पेशलिटी में सरकारी क्षेत्र / निजी संस्थान में आर एंड डी / शिक्षण / कार्य में 4 वर्षों का अनुभव होना अथवा पीएच.डी के साथ द्वितीय श्रेणी से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री; प्रासंगिक स्पेशलिटी में सरकारी/ सार्वजनिक क्षेत्र/ निजी संस्थान में 4 वर्ष का आर एंड डी / शिक्षण / कार्य अनुभव होना अतिआवश्यक है।
ICMR साइंटिस्ट सी भर्ती 2022 के तहत आवेदन शुल्क- अन्य सभी वर्ग की श्रेणियों के लिए- रु. 1500/- रखा गया है। एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस- छूट दी गई है। इन पदों पर नौकरी मिलने पर वेतन स्तर-11 रु. 67,700- रु. 2,08,700 (पूर्व-संशोधित ग्रेड वेतन- रु.6600/-) दिया जाएगा।