गुजरात में पहले चरण का प्रचार खत्म

मंगलवार, 11 दिसंबर 2012 (23:49 IST)
गुजरात में 13 दिसंबर को होने वाले पहले चरण विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान मंगलवार शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा।

राज्य की कुल 182 सीटों में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का चुनाव 13 दिसंबर को होना है, जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा एक महीने से प्रचार अभियान में जुटी है।

कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी और भाजपा की तरफ से वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज आदि ने कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

इस चुनाव में 28 पार्टियों के 846 उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। सत्तारुढ भाजपा विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ने 181 सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा किया है। हाल ही में नई पार्टी का गठन करने वाले भाजपा के बागी नेता केशुभाई पटेल ने 87 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।

दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में एक करोड 80 लाख 17 हजार 125 महिलाएं और ट्रांसजेंडर सहित कुल तीन करोड़ 78 लाख 15 हजार 306 मतदाता 44 हजार 469 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे।

पहले चरण में 87 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है और 17 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में 95 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतगणना 20 दिसंबर को होगी। शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें