अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की आने के बाद रविवार देर रात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। अहमदाबाद में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के घर के बाहर पाटीदार कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
इससे पहले रविवार को ही पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस और हार्दिक पटेल के बीच सहमति बन गई थी। कांग्रेस के साथ बैठक के बाद दिनेश बम्भानिया ने कहा था कि सोमवार को राजकोट में आरक्षण के फॉर्मूले और समिति द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने को लेकर हार्दिक पटेल घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में हार्दिक उपस्थित नहीं थे।
आंदोलन के अगुवा माने जा रहे हार्दिक पटेल के करीबी बम्भानिया ने कहा, हमने पहले भी कांग्रेस से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था और बैठक में पार्टी ने आरक्षण देने को लेकर कई विकल्प समिति के सामने रखे, जिस पर सहमति बनी। बोले, मैं यह कह सकता हूं कि आरक्षण देने के मुद्दे पर हमारा कांग्रेस के साथ करार हुआ है। हमने 'पास' को टिकट देने के मामले को लेकर कोई बात नहीं कही है। अब इस बात की घोषणा हार्दिक करेंगे समिति कांग्रेस को समर्थन देगी या नहीं।