गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से संसद के शीतकालीन सत्र के समय को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद या उससे पहले होगा। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहा है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए संसद का सत्र टाल रही है और अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि पहले भी संसद के सत्र चुनाव को देखते हुए बाद में कराए जाते रहे हैं, लेकिन अब जेटली के बयान से स्पष्ट हो गया है कि संसद का शीतकालीन सत्र गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद ही होगा। (वार्ता)