सोजित्रा, काकोल और कांकरेज विधानसभा क्षेत्र में जीत हार का अंतर एक हजार से कम मतों से हुआ था जबकि आणंद एवं तलाला सीट पर एक हजार से कुछ अधिक मतों से जीत हार का फैसला हुआ था। इस बार इन क्षेत्रों में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
गत विधानसभा चुनाव में कांकरेज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दर्शीभाई खानपुर ने 600 मतों के अंतर से चुनाव जीता था। खानपुर को कुल 73900 वोट पड़े थे जबकि उनके विरोधी भाजपा के कीर्ति सिंह बघेला को 73300 मत मिले थे। इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है और दिनेश झलेरा को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा ने बघेला को फिर उम्मीदवार बनाया है।
आणंद में भाजपा के दिलीप भाई पटेल और तलाला सीट पर कांग्रेस के जसुभाई बराड़ का एक हजार से कुछ अधिक मतों के अंतर से जीत हुई थी। आणंद में कांग्रेस के कांतिभाई परमार 65210 वोट लाकर तथा तलाला में भाजपा के गोविंद परमार 61244 वोट लाकर चुनाव हार गए थे। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव है। इन क्षेत्रों में अभी चुनाव प्रचार चरम पर है। (वार्ता)