पाटीदार समाज के 'चिराग' हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी क्या बाहर आई गुजरात पाटीदार समाज में ही दरार पड़ गई। पूरे समाज के समर्थन का दम भरने वाले हार्दिक के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब समाज के एक धड़ा तो पटेल के साथ दिख रहा है, लेकिन दूसरे ने उनसे दूरी बना ली है।
समाज की महिलाएं भी सीडी कांड से बहुत आहत हैं। हालांकि सीडी मामले में अहमदाबाद में पटेल के कुछ सहयोगियों ने महिलाओं के साथ भाजपा का पुतला भी फूंका था। हालांकि सोशल मीडिया पर जहां उनके समर्थक उनके पक्ष में वीडियो वायरल कर रहे हैं, वहीं समाज के अन्य युवा पटेल के विरोध में वीडियो शेयर कर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।
हार्दिक की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई हैं। पाटीदार संघर्ष समिति के नेता अश्विन पटेल ने भी धमकी दी है की अगर हार्दिक खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाए तो वे पाटीदार अनामत आंदोलन के नेताओं के कांड भी सार्वजनिक कर देंगे। अभी तो गुजरात चुनाव का माहौल गरमाया ही है। अभी और क्या-क्या सामने आएगा यह जानना काफी रोचक होगा।