दिनेश ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बोटाद में नहीं हो सकी एक सभा के लिए पास को 81 लाख रुपए दिए थे और बाद में यह पैसा पाटीदार आंदोलन के शहीदों के परिजनों को दो अन्य लोगों को देने का फैसला हुआ था, पर ऐसा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे पर पाटीदार समाज को धोखा दिया है। वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि अन्य पिछड़े वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण से छेड़छाड़ के बिना कांग्रेस कैसे पाटीदारों को इसका लाभ दिलाएगी। उन्होंने कहा कि हार्दिक का कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करना सही नहीं है। (वार्ता)