मोदी ने विपक्षी दल पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस का विकास का मॉडल हैंडपंप देने का है। भाजपा के लिए यह साउनी योजना (सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए नर्मदा जल परियोजना) है जिसके तहत हम विशाल पाइप लाइनों के जरिये सौराष्ट्र के बांध भरेंगे।' उन्होंने सोमवार को गुजरात में एक के बाद एक चार रैलियां कर भाजपा के अभियान में नई गति दी। (भाषा)