अहमदाबाद मौसम केंद्र की ओर से आज जारी विशेष बुलेटिन मे कहा गया है कि तूफान ओखी आज सुबह सूरत से दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दिशा में 1090 किमी की दूरी पर स्थित था। यह अगले 12 घंटे में उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ कर उत्तर पूर्व में घूम जाएगा और 48 घंटे तक ऐसे ही बढ़ने के बाद धीरे धीरे कमजोर पड़ जाएगा। इसके प्रभाव से गजरात में अगले चार दिन तक वर्षा की संभावना है।
दक्षिण गुजरात के वलसाड, सूरत, नवसारी, भरूच तथा सौराष्ट्र के बोटाद, अमरेली, राजकोट, गिरसोमनाथ और भावगनर में पांच दिसंबर को भारी वर्षा होगी।