रूपाणी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को धोखा दे रही है, वहीं दूसरी ओर आंदोलन करने वाले लोग चुनाव के लिए टिकट चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने हार्दिक पटेल का दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को खुला समर्थन कोई चुनावी गठबंधन नहीं हैं बल्कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है।
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस इस बारे में कुछ नहीं बोल रही है कि (अगर वह सत्ता में आई तो) वह पाटीदारों को आरक्षण कैसे देगी और वह (हार्दिक पटेल) कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि ‘सौदेबाजी’ हुई है।
उन्होंने कहा कि चूंकि विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं हैं इसलिए वह जातिवाद का सहारा ले रही है। कांग्रेस हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर (ओबीसी नेता), जिग्नेश मेवानी( दलित कार्यकर्ता) और आदिवासी नेता छोटू वसावा से अपना चुनाव प्रचार करा रही है। कुल 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरण में नौ और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं। मतों की गणना 18 दिसंबर को होगी। (भाषा)