गुजरातियों को भगवान पर विश्वास-मोदी

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:39 IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गुजरात के लोग भगवान की दया पर जी रहे हैं और इसीलिए राज्य में पिछले पाँच सालों में कोई सूखा नही पड़ा है।

मोदी ने कहा कि हमारा विश्वास भगवान में हैं, जो हमारी राज्य के चौतरफा विकास में सहायता करता है और लोगों में आतंकवाद का कोई भय नही है।

उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की दया पर नही जी सकते हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वक्तव्य कि निंदा करते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात के लोग केंद्र को चालीस हजार करोड़ रुपए कर के रुप में दे रहे हैं और राज्य को केवल चार हजार करोड़ रुपए मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संसद हमले मामले के मुख्य षड़यंत्रकर्ता अफजल गुरु को उच्चतम न्यायालय ने फाँसी की सजा दी हुई है। लेकिन सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार ने पिछले डेढ़ साल से उसे फाँसी पर नही लटकाया।

मोदी ने कहा कि आगामी चुनावों में गुजरात के लोग कांग्रेस को अच्छा सबक सिखाएँगे। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार माफियाओं और आतंकवादियों को गुजरात में अपना पाँव नही पसारने देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें