पहले चरण में पौने दो करोड़ मतदाता

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (18:48 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 दिसंबर को 87 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर महिलाओं से कहीं अधिक पुरुष मतदाता हैं।

पहले चरण में एक करोड़ 78 लाख 77 हजार 771 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 93 लाख 14 हजार 640 पुरुष और 85 लाख 63 हजार 131 महिला मतदाता हैं। ये 11 दिसंबर को 19 हजार 924 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर 669 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में 53 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग होगा।

पोरबंदर विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि केशोड, महुआ और गाढ़वी विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम तीन-तीन उम्मीदवार हैं। एक से अधिक महिला उम्मीदवार वाले सीटों में राजकोट (तृतीय) में तीन, बोटाड़ में चार तथा बाँकानेर, राजकोट (ग्रामीण), जामनगर, चोरासी में दो-दो महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इस चरण में भाजपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 82, बसपा ने 78, राकांपा ने चार, भाकपा और माकपा ने एक-एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। क्षेत्रफल की दृष्टि से अब्दासा और मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से चोरासी सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र हैं। चोरासी सीट पर 15 लाख 93 हजार 907 मतदाता हैं। सबसे कम एक लाख 25 हजार 902 मतदाताओं के साथ मनावदार सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र है।

वेबदुनिया पर पढ़ें