नवसारी में पीएम मोदी ने दी 3000 करोड़ के प्रोजक्ट्स की सौगात, बताया क्या है गुजरात का गौरव

शुक्रवार, 10 जून 2022 (12:13 IST)
नवसारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात गौरव अभियान के तहत राज्य को 3000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गुजरात का गौरव क्या है?
 
उन्होंने कहा कि गुजरात का गौरव बीते 2 दशकों में हुआ तेज विकास है, सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है। इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे गौरव इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा ‍कि आज गुजरात गौरव अभियान में मुझे एक बात का विशेष गौरव हो रहा है। वो गौरव इस बात का हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था।
 
उन्होंने कहा कि 8 साल पहले आपने अनेक-अनेक आशीर्वाद देकर, बहुत सारी उम्मीदों के साथ मुझे राष्ट्र सेवा की अपनी भूमिका को विस्तार देने के लिए दिल्ली भेजा था। बीते 8 सालों में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों, अनेकों नए क्षेत्रों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है।
 
Koo App
Today, I have inaugurated development projects worth more than Rs. 3,000 Crore under Gujarat Gaurav Abhiyan. These development projects will help open opportunities for Adivasis by improving connectivity and basic amenities in the state: PM Narendra Modi - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 10 June 2022
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे 3,000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन औए शिलान्यास करने का अवसर मिला। ये सारे प्रोजेक्ट सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर प्रकार की कनेक्टिविटी के ये प्रोजेक्ट, वो भी विशेष रूप से हमारे आदिवासी क्षेत्रों में हो। तब तो ये सुविधाएं रोजगार के अवसरों से जोड़ेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी