अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों पर शिकंजा, 17 महिलाएं पुलिस की हिरासत में, पहचान छुपाकर रह रही थीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 (23:28 IST)
अहमदाबाद के सोला इलाके के विभिन्न हिस्सों में अपनी असली पहचान छिपाकर अवैध रूप से रहने के आरोप में 17 बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं ने घरेलू काम या मजदूरों के रूप में काम करके अपना भरण पोषण करने का दावा किया लेकिन उनके देह व्यापार रैकेट में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एजेंट की मदद से ये बांग्लादेशी नागरिक सीमा पार कर यहां आईं और सोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में किराए के मकानों में रहने लगीं। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी