कैंसर की बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देशय से विश्वभर में 4 फरवरी का दिन कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल हजारों लोग सही समय पर इस बीमारी के लक्षण नहीं पहचानने और सही स्टेज में इलाज नहीं शुरू करने की वजह से अपनी जान गंवा देते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पड़ी। अगर सही समय पर कैंसर के लक्षणों को पहचान कर, जल्द ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो कैंसर की बीमारी होने पर भी एक लंबा जीवन जीया जा सकता है।